युद्धविराम के बावजूद देर रात तक गूंजे धमाके, अब पटरी पर लौटा जनजीवन

युद्धविराम की घोषणा के बावजूद शनिवार देर रात तक पाकिस्तानी ड्रोन हमले राजस्थान के बॉर्डर से सटे कई इलाकों में होते रहे, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। जैसलमेर में भी शनिवार रात एक के बाद एक छह धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे सीमावर्ती इलाकों में तनाव का माहौल बना रहा।
हालांकि रविवार सुबह से जैसलमेर सहित आसपास के बॉर्डर क्षेत्र सामान्य स्थिति में लौट आए हैं। बाजार आम दिनों की तरह खुले हैं और जनजीवन सामान्य हो रहा है। इससे पहले शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान द्वारा सीजफायर की घोषणा के बाद बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी बाजारों को खोल दिया गया था लेकिन अंधेरा होते ही एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। पाली और बालोतरा में भी ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है।
जैसलमेर जिला प्रशासन ने बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है, साथ ही आमजन से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील भी की गई है। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही हैं।
भारत सरकार द्वारा अगले कुछ घंटों में स्थिति की समीक्षा कर अपडेट जारी किया जाएगा, जिसके बाद सीमावर्ती इलाकों में आगे की रणनीति पर जिला प्रशासन निर्णय लेगा और आधिकारिक वक्तव्य जारी करेगा।
