प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याें का हो रहा तेजी से क्रियान्वयन-भजनलाल

X
By - राजकुमार माली |22 July 2025 11:40 PM IST
अजमेर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गरीब, किसान, युवा एवं महिला का उत्थान राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि वह राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याें को तेजी से क्रियान्वित कर रही है।
शर्मा मंगलवार को अजमेर के केकड़ी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण- शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दोनों बजट में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है जिससे आज प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे जिससे विकसित भारत-विकसित राजस्थान 2047 के संकल्प को साकार किया जा सके।
Next Story
