डीजी मालिनी अग्रवाल ने कहा – जल्द होगी होमगार्ड भर्ती, 250 रुपए विराम भत्ता भी मंजूर

डीजी मालिनी अग्रवाल ने कहा – जल्द होगी होमगार्ड भर्ती, 250 रुपए विराम भत्ता भी मंजूर
X


अजमेर। होमगार्ड विभाग की महानिदेशक मालिनी अग्रवाल गुरुवार को अजमेर पहुंचीं। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित होमगार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर भर्ती प्रक्रिया और सुविधाओं पर चर्चा की।

डीजी अग्रवाल ने बताया कि होमगार्ड की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और इसकी विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भर्ती पूरी कर ली जाएगी ताकि विभाग में आवश्यक मानवबल की कमी दूर की जा सके।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने होमगार्ड को विराम भत्ता देने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रत्येक होमगार्ड को लगभग 250 रुपए का भत्ता मिलेगा। अग्रवाल ने कहा कि इससे ड्यूटी पर जाने के दौरान आने-जाने में मदद मिलेगी और होमगार्ड के मनोबल में भी वृद्धि होगी।

मालिनी अग्रवाल ने कहा कि होमगार्ड केवल पुलिसिंग में ही नहीं, बल्कि सरकारी और निजी संस्थानों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने विभागीय प्रशिक्षण को बेहतर बताते हुए कहा कि होमगार्ड हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में पुलिस के साथ मिलकर प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं।

डीजी ने बताया कि विभाग इस दिशा में प्रयास कर रहा है कि होमगार्ड की अधिकतम तैनाती सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि विराम भत्ता मिलने से डिप्लॉयमेंट प्रतिशत में भी वृद्धि होगी और सरकारी कार्यालयों में उनकी भूमिका और मजबूत होगी।

Next Story