धौलपुर में रपट पार करते समय हुआ बड़ा हादसा, पार्वती नदी में बही गाड़ी

धौलपुर। धौलपुर जिले में पार्वती नदी में एक मैक्स गाड़ी बह गई. हादसा उस समय हुआ जब वाहन रपट पार कर रहा था. हादसे के समय वाहन में कुल चार लोग सवार थे. जिसमें से 2 को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. वहीं 2 अन्य की तलाश जारी है.

मनिया थाना इलाके के रांडोली रपट की ये घटना है. ऐसे में मामले की सूचना पर मनिया सीओ राजेश शर्मा और मनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया गया.

Next Story