खेत में फसल को पानी दे रहे युवक के साथ मारपीट कर की फायरिंग , मुंह को छूती हुई निकली गोली

खेत में फसल को पानी दे रहे युवक के साथ मारपीट कर की फायरिंग , मुंह को छूती हुई निकली गोली
X

धौलपुर । जिले के सदर थाना इलाके के साहनपुर गांव में खेत में फसल को पानी दे रहे दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को घेर कर लाठी डंडों से मारपीट और फायरिंग कर दी। गोली युवक के मुंह को छूती हुई निकल गई.मारपीट में युवक के दांत टूट गए हैं.फायरिंग और मारपीट में घायल हुए युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। फायरिंग और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपियों द्वारा लाठी डंडों से लैस होकर मारपीट की जा रही है। वीडियो में गोली चलने की भी आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस को दी गई तहरीर में सतीश गुर्जर ने बताया कि उसका छोटा भाई हरिओम गुर्जर रेलवे में नौकरी करता है। बुधवार को छुट्टी लेकर वह खेत में फसल को पानी देने आया था। खेत में पाइप डालकर ट्यूबवेल से सिंचाई करने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान आरोपी पक्ष के लोग सोनेराम गुर्जर,रामकिशन,रविंद्र और दिलीप लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर पहुंच गए.आरोपियों ने हरिओम के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी।

घायल हरिओम गुर्जर ने बताया कि आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग की गोली उसके मुंह को छूती हुई निकल गई। आरोपियों द्वारा की गई मारपीट में उसके चार दांत टूट गए हैं।

वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मौका मुआयना कर घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। नामजद आरोपियों के खिलाफ घायल पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घायल का मेडिकल करा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

Tags

Next Story