ACB की बड़ी कार्रवाई, मंडी सेक्रेटरी 45 हजार रुपए की घूस लेते ट्रैप

धौलपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का एक और नजारा देखने को मिला। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कृषि उपज मंडी समिति के सचिव कैलाश चंद्र मीणा (के.सी. मीणा) को दुकान लाइसेंस जारी करने के बदले 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का प्रतीक बनी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों के बीच ACB के प्रति विश्वास भी बढ़ाया।
घटना का पूरा ब्योरा
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यापारी ने मंडी समिति में दुकान का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन सचिव मीणा ने लाइसेंस जारी करने के एवज में 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। व्यापारी ने इसकी शिकायत भरतपुर एसीबी कार्यालय में दर्ज कराई। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद एसीबी टीम ने तुरंत ट्रैप ऑपरेशन की रणनीति तैयार की।
ट्रैप का नेतृत्व भरतपुर एसीबी टीम प्रभारी जगदीश शर्मा ने किया। पूर्व निर्धारित संकेत मिलते ही टीम ने मंडी कार्यालय में धावा बोल दिया। मीणा रिश्वत की रकम लेते ही पकड़े गए। मौके पर एसीबी टीम ने नकदी बरामद की और कार्यालय के दस्तावेजों की छानबीन शुरू कर दी। गिरफ्तारी के तुरंत बाद मीणा को ACB के हिरासत में ले लिया गया, और आगे की पूछताछ के लिए मामला दर्ज कर लिया गया।
