सोने का बिस्किट दिखाकर ठगों ने तीन महिलाओं से लाखों के गहने उड़ाए

धौलपुर। जिले में ठगों ने तीन महिलाओं को सोने का बिस्किट दिखाने के बहाने लाखों के गहनों से ठग लिया। वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब महिलाएं गुलाब बाग से सैपऊ जाने के लिए एक टेंपो में सवार हुई थीं।
जानकारी के अनुसार, कोकिला देवी, संजू देवी और निशा नामक तीन महिलाएं टेंपो में बैठी थीं। उसी टेंपो में पहले से बैठे दो युवक उनसे बातचीत करने लगे। युवकों ने महिलाओं को एक चमकदार बिस्किट दिखाया, जिसे उन्होंने सोने का बताया।
ठगों के झांसे में आकर महिलाओं ने अपने कान के कुंडल, मंगलसूत्र, चार अंगूठियां और एक जंजीर उन्हें जांचने के लिए दे दिए। इस दौरान ठगों ने चालाकी से असली गहनों को नकली से बदल दिया और टेंपो रुकते ही मौके से फरार हो गए।
महिलाओं को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना एसएचओ हरिनारायण मीना मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।
पुलिस ने बताया कि ठगों की पहचान के लिए फुटेज की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
