ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की हुई मौत

X
By - मदन लाल वैष्णव |19 Jan 2026 3:34 PM IST
धौलपुर । जिले के सैंपऊ थाना इलाके में तसीमो के पास पार्वती पुल पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एनएच 123 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान महेंद्र सिंह कुशवाह निवासी अघापुर, जिला भरतपुर के रूप में हुई है। हादसे के बाद सड़क के बीचों-बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटाने और यातायात सुचारू करने के प्रयास में जुटी हुई है।
Tags
Next Story
