फसल में हो रहे नुकसान से परेशान किसान ने की आत्महत्या

फसल में हो रहे नुकसान से परेशान किसान ने की आत्महत्या
X

धौलपुर । जिले के सदर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में एक 25 वर्षीय किसान द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार धर्म सिंह पुत्र पूरन सिंह कुशवाह, उम्र करीब 25 वर्ष लंबे समय से मानसिक तनाव में था। परिजनों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार फसल खराब होने और आर्थिक नुकसान के कारण वह अवसाद में रहने लगा था।शुक्रवार शाम वह अपने कमरे में गया और पंखे के कुंडे से लटककर जीवन समाप्त कर ली।

घटना का पता चलने पर परिवार के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

शनिवार को परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story