पत्नी के प्रेमी ने युवक की हत्या कर डेडबॉडी खाई में फेंकी

पत्नी के प्रेमी ने युवक की हत्या कर डेडबॉडी खाई में फेंकी
X

धौलपुर । जिले के कोतवाली थाना इलाके के शेरगढ़ किले के जंगल में पचास फीट गहरी खाई में 29 दिसम्बर को खून से लथपथ अवस्था में मिली युवक की डेडबॉडी का धौलपुर सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने बुधवार को खुलासा कर दिया हैं.पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार किया हैं.मामले में मृतक की पत्नी से पुलिस अभी अनुसन्धान कर रही हैं.

धौलपुर सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि मृतक 33 वर्षीय रविकांत पुत्र सोरन सिंह ठाकुर दो दिन पहले घर से लापता हो गया था। उसके चचेरे भाई संजय कुमार पुत्र लाल सिंह ने सैंपऊ पुलिस थाना पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि रविकांत 27 दिसंबर को गांव से बाजार जाने की बात कहकर निकला था,लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा और उसका फोन भी उसी दिन से बंद आ रहा था। पुलिस और परिजन रविकांत की तलाश कर रहे थे।

सीओ जांगिड़ ने बताया कि 29 दिसम्बर को शेरगढ़ किले के जंगल की खाई में युवक की खून से लथपथ डेडबॉडी मिली थी.सर पर काफी चोट थी.कोतवाली थाना पुलिस ने मौके से डेडबॉडी को निकलवा कर एफएसएल टीम ने सबूत एकत्रित किये। मृतक की पहचान 33 वर्षीय रविकांत पुत्र सोरन सिंह ठाकुर निवासी दौनारी सैपऊ का रहने वाला था.सीओ ने बताया कि मृतक रविकांत बाहर मजदूरी का काम करता था और लम्बे समय बाद घर आता था.26 दिसम्बर को वह अपने गांव आया था.सीओ जांगिड़ ने बताया कि मृतक की पत्नी रजनी ने अपने प्रेमी 21 वर्षीय शाहरुख खान पुत्र मुम्तियाज निवासी पुलिस थाने के पीछे गर्ग कॉलोनी सैंपउ के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया गया था.पत्नी के प्रेमी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया हैं और मृतक की पत्नी रजनी से अनुसंधान किया जा रहा हैं.

सीओ जांगिड़ ने बताया कि मृतक की पत्नी रजनी और आरोपी शाहरुख़ लम्बे समय से सम्पर्क में हैं और लगातार दोनों में बातचीत होती रहती हैं.सीओ ने बताया कि आरोपी शाहरुख 27 दिसम्बर को मृतक रविकांत को अपने साथ ले गया था.आरोपी ने रविकांत को पहले शराब पिलाई थी और उसके बाद रविकांत के सर पर बड़े पत्थर से वार किया और उसे खाई में फेंक दिया। मामले में मृतक की पत्नी को डिटेन कर अनुसंधान किया जा रहा हैं.

बता दें कि मृतक रविकांत बेंगलुरु में मार्बल पत्थर लगाने का कार्य करता था और वह 26 दिसंबर को ही अपने घर लौटा था। मृतक रविकांत का कोई सुराग नहीं मिलने पर उसकी पत्नी रजनी ने परिजनों को बताया कि उसे सपना हुआ है कि शेरगढ़ किले के पास रविकांत को उसने देखा है और वह बचाने के लिए मदद मांग रहा है। उसके सिर में पत्थर मारकर उसे जंगल में पटक दिया है। पत्नी की बात मानकर परिजन शेरगढ़ किले इ जंगल में पहुंचे। वहां उन्होंने जंगल में तलाश की तो खाई में मृतक की पत्नी की चुनरी बंधी लाश मिली। पास में ही खून से सना हुआ पत्थर पड़ा मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। वही एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाएं थे। मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा था। जो चार बहनों के बीच इकलौता भाई था। मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है।

मृतक रविकान्त की पत्नी रजनी का प्रेम प्रसंग शारूख खान से चल रहा था.रजनी को रविकान्त का रोकना टोकना पसन्द नहीं था,तो रजनी ने अपने प्रेमी शाहरुख खान के द्वारा शेरगढ़ किले पर ले जाकर पत्थरो से सिर कुचल कर रविकांत को मार डाला और खाई में फेंक दिया था.

Tags

Next Story