दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं: सायरा में करंट लगने से व्यापारी की मौत

X
By - राजकुमार माली |21 Oct 2025 10:56 AM IST
उदयपुर। सायरा क्षेत्र के सुआवतो का गुड़ा गांव में दीपावली की शाम खुशियों के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। गांव आए व्यापारी बसंतीलाल पुत्र मीठालाल ढालावत (48) की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, बसंतीलाल लंबे समय से गुजरात के सूरत में व्यापार करते थे। दीपावली पर वे अपनी पत्नी के साथ गांव लौटे थे और अपने घर के निर्माण कार्य को देख रहे थे। शाम को मजदूरों को मिठाई बांटने के बाद वे प्लास्टर की पिलाई के लिए पानी की मोटर चला रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आकर वे गिर पड़े।
परिजनों ने तुरंत उन्हें गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाए बिना ही उसे सूरत ले गए।
Tags
Next Story
