बालिका गृह में डॉक्टर पर रेप का आरोप, मामले में नया मोड़

बालिका गृह में डॉक्टर पर रेप का आरोप,  मामले में नया मोड़
X

उदयपुर यहां बालिका गृह में रेप मामले में नया मोड़ सामने आया है। जांच में सामने आया कि रेप के आरोपी डॉ. अरविंद नाम का कोई डॉक्टर 5 महीनों से सेंटर में विजिट पर नहीं आया है।जबकि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि डॉ. अरविंद ने डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया। 2 जून को बालिग होने के बाद उसका पति उसे बालिका गृह से ले गया। एक महीने से वह अपने पति के साथ महाराष्ट्र में रह रही है। वहीं, उसे इसी महीने पता लगा कि वह गर्भवती हो गई है।राज्य बाल आयोग सदस्य ध्रुव कविया ने आज सुबह बालिका गृह का निरीक्षण किया इसके बाद ये खुलासा हुआ .

पीड़िता ने महाराष्ट्र के थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई, जो अब उदयपुर के सुखेर थाने में पहुंची है। पीड़िता के साथ रेप नारी निकेतन में किस जगह और किन हालातों में हुआ। एफआईआर में इसका कोई जिक्र नहीं है। एसपी योगेश गोयल ने मामले की जांच एएसपी रामेश्वरलाल को सौंपी है।

Tags

Next Story