बैंक शाखा में लगी आग

By - bhilwara halchal |9 May 2024 4:01 PM IST
दूदू . दी जयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव-सेंट्रल बैंक में बुधवार रात आग लग गई। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाया।
आग से केश काउंटर पर रखा कंप्यूटर, पंखा, वायरिंग ,फाइलें सहित फर्नीचर जल गया। गनीमत यह रही कि आग बैंक में रखे हुए केश तक नहीं पहुंची, वर्ना लाखों रूपया जलकर राख हो जाता।
Next Story
