लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य ने पकड़ी रफ्तार, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य ने पकड़ी रफ्तार, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
X

जोधपुर|परियोजना में दोहरी रेल लाइन के साथ विद्युतीकरण भी किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 में इस 3085.5 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दी थी और 2025-26 के लिए 447 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया गया है।सामरिक और व्यापारिक महत्व के लूनी-समदड़ी-जालोर-भीलड़ी रेल खंड के रेल दोहरीकरण से रास्ते के स्टेशनों पर मूलभूत यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के महत्वपूर्ण भीलड़ी सेक्शन में रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य ने अब गति पकड़ ली है। रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा कुल 272 किमी लंबे इस रेलमार्ग के रेल दोहरीकरण के प्रथम चरण में 48 किमी हिस्से का काम इस वर्ष के अंत तक पूरा करने की कार्य योजना निर्धारित की गई है।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2024 में स्वीकृत इस अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना के क्रियान्वयन के तहत रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा एक साथ तीन चरणों में कार्यारंभ किया जा चुका है। दोहरीकरण के साथ ही दोहरी लाइन के विद्युतीकरण के निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसके तहत लूनी-समदड़ी-बिशनगढ़,बिशनगढ़-मारवाड़ कोरी तथा मारवाड़ कोरी से भीलड़ी रेलखंडों में चरणबद्ध तरीके से परियोजना का कार्य निष्पादन किया जाएगा। केंद्र सरकार ने परियोजना के कुल बजट 3085.5 करोड़ रुपये में से वर्ष 2025-2026 के लिए 447 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है।

कार्य योजना

● लंबाई-271.97 किमी

● लागत-3085.5 करोड़ रुपये

● राजस्थान के लाभांवित जिले-जोधपुर,बाड़मेर और जालोर

● गुजरात के लाभांवित जिले-बनासकांठा

रास्ते के स्टेशनों पर बढ़ेंगी सुविधाएं

लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के दोहरीकरण के तहत इस रेल खंड में स्थित रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत यात्री सुविधाओं में पहले से कहीं अधिक वृद्धि होंगी।

मार्ग में कुल 28 नए मेजर ब्रिजों का निर्माण कराया जाएगा।

225 माइनर ब्रिजों की वृद्धि होंगी।

कुल 90 एलएचएस मार्गों का विस्तार होगा।

मार्ग के 31 रेलवे स्टेशनों पर ऊपरी पैदल पुल अथवा सब-वे बनाए जाएंगे

जहां स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की सतह मीडियम से हाई लेवल में बदली जाएंगी वहीं प्लेटफॉर्म शेल्टर,सब-वे व अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

इनका कहना है

'लूनी-समदड़ी-जालोर-भीलड़ी रेल लाइन के दोहरीकरण से राजस्थान और गुजरात के जिलों के बीच डबल लाइन का कार्य कंप्लीट होने के बाद डबल स्टैक कंटेनरों का निर्बाध संचालन संभव होगा। साथ ही अधिक यात्री ट्रेनों की आवाजाही सुनिश्चित होगी।

Tags

Next Story