कहर बनकर बरस रही आसमान से बूंदें,: राजस्थान-उत्तराखंड-केरल समेत 15 राज्यों में भारी बारिश

राजस्थान-उत्तराखंड-केरल समेत 15 राज्यों में भारी बारिश
X

देशभर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज आठ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया है। बिहार , पश्चिम बंगाल , छत्तीसगढ़, ओडिशा ), तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट है। नेपाल में हो रही भारी बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। देर रात कोसी बराज के 26 फाटक खोले गए और करीब 1.73 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

राजस्थान-उत्तराखंड-केरल समेत 15 राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

आज मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही वज्रपात की संभावना भी जताई है। विभाग ने कहा कि आज बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर-दुर्ग, बिलासपुर समेत 24 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। पंजाब में गुरुवार को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने झारखंड में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। बिहार के 19 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज वज्रपात की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

24 घंटे के भीतर दिल्ली, गोवा में भारी बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में दिल्ली, गोवा और तेलंगाना सहित 6 राज्यों में भारी बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण दो नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड हुआ है। हिमाचल में 385 सड़कें बंद हैं। 22 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक 137 लोगों मौत हो चुकी है। हरियाणा में बीते दिनों नहर में चार लाशें मिली हैं। दिल्ली में भारी बारिश के कारण तीन फीट तक पानी भर गया। कई जगह घरों व स्कूलों में पानी भर गया। भारी बारिश के कारण नोएडा में लंबा जाम लग गया।


Tags

Next Story