खुदाई के वक्त ट्रैक्टर में फंसा कट्टा, खोलते ही निकले 1100 जिंदा कारतूस

बीकानेर जिले के महाजन कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जमीन से बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद हुए। खुदाई के दौरान मजदूरों को एक प्लास्टिक के कट्टे में भरे करीब 1100 कारतूस मिले, जिनकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को अस्पताल परिसर में जमीन समतल करने के लिए ट्रैक्टर चलाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर आगे बढ़ते समय किसी कठोर वस्तु में अटक गया। मजदूरों ने पास जाकर देखा तो ट्रैक्टर में एक छोटा प्लास्टिक का कट्टा फंसा हुआ था। पहले उसमें कील जैसा सामान होने का अंदेशा हुआ, लेकिन जब कट्टा खोला गया तो अंदर जिंदा कारतूस देखकर मजदूरों के होश उड़ गए।
मजदूरों ने तुरंत काम रोक दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर महाजन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित किया गया। पुलिस ने कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें बड़ी संख्या में कारतूस भरे हुए पाए गए। सभी कारतूसों को जब्त कर लिया गया।
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि बरामद कारतूस एसएलआर के राउंड हैं। ये कारतूस काफी पुराने प्रतीत हो रहे हैं और लंबे समय तक जमीन में दबे रहने के कारण इनमें जंग लग चुकी है। प्रारंभिक जांच में इन्हें खराब अवस्था में बताया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कारतूसों से भरा यह कट्टा किसने और कब जमीन में छिपाया था। पुलिस आसपास के क्षेत्र के पुराने रिकॉर्ड और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
