पंजाब के तस्कर से आठ किलोग्राम अफीम बरामद

X
By - राजकुमार माली |25 Nov 2025 11:24 PM IST
श्रीगंगानगर, राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ अभियान के तहत दो थाना क्षेत्रों में अफीम और हेरोइन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात राजियासर थाना क्षेत्र में जामसर-अमृतसर एक्सप्रेस वे पर गांव एटा के निकट पुलिस दल ने जोधपुर की दिशा से आ रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें सवार कुलविंदरसिंह पनेसर (53) से आठ किलो 164 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कुलविंदर सिंह जोधपुर से यह अफीम लेकर पंजाब जा रहा था।विस्तृत समाचार के
Next Story
