निवाई में मिट्टी में दबने से आठवीं के छात्र की मौत, खुशियों के बीच छाया मातम

निवाई में मिट्टी में दबने से आठवीं के छात्र की मौत, खुशियों के बीच छाया मातम
X


टोंक जिले के निवाई शहर के बढ़ की ढाणी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। घर के बाहर मिट्टी में खेल रहे आठवीं कक्षा के छात्र बाबूलाल सैनी की मिट्टी में दबने से दम घुटकर मौत हो गई। कुछ ही देर पहले तक जो मासूम मिट्टी से घरौंदा बना रहा था, वह उसी मिट्टी के ढेर में दबकर हमेशा के लिए शांत हो गया।

परिजनों ने जैसे ही घटना देखी, तुरंत उसे मिट्टी से निकालकर उपजिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही निवाई थानाधिकारी रामजीलाल पुलिस जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ढाणी के बीचोंबीच सड़क पर बने गड्ढों को भरने के लिए कुछ दिन पहले मिट्टी डलवाई गई थी। रविवार को बाबूलाल वहीं खेल रहा था कि अचानक मिट्टी का ढेर खिसक गया और वह उसमें दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पिता को सूचना दी और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल सैनी कक्षा आठवीं में पढ़ता था। परिवार में अभी हाल ही में बड़े भाई का विवाह हुआ था। दो नवंबर को शादी हुई, शनिवार रात घर में जागरण का आयोजन था, और अगले ही दिन यह हादसा घट गया। मासूम की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और हर आंख नम हो गई।

Next Story