यू स्मॉल फाइनेंस बैंक में फर्जी अकाउंट का खुलासा, गरीब मजदूर के नाम पर करोड़ों का ट्रांजेक्शन

यू स्मॉल फाइनेंस बैंक में फर्जी अकाउंट का खुलासा, गरीब मजदूर के नाम पर करोड़ों का ट्रांजेक्शन
X


श्रीगंगानगर। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की रविंद्र पथ शाखा में एक गंभीर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। 23 वर्षीय गरीब और अनपढ़ मजदूर मुकेश राजपूत के आईडी प्रूफ का दुरुपयोग करके एक ट्रेडिंग कंपनी का करंट अकाउंट खोला गया, जिसमें पिछले पांच वर्षों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ।

मामला तब उजागर हुआ जब मुकेश को जीएसटी डिपार्टमेंट से नोटिस मिला। उन्होंने बैंक जाकर जांच की तो पता चला कि अकाउंट साल 2020 में शाखा में मैनेजर प्रवीण अरोड़ा, सीबीएम विकास फुटेला और कर्मचारी प्रशांत चौहान की मौजूदगी में खोला गया था। अकाउंट खोलते समय मुकेश के आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल किया गया था।

मुकेश ने बताया कि उन्होंने कभी दूसरा अकाउंट नहीं खोला और न ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था। फॉर्म पर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए गए थे, जबकि मुकेश केवल हिंदी में हस्ताक्षर करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक के पूर्व कर्मचारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनके नाम से ट्रेडिंग कंपनी रजिस्टर्ड की।

पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक से फर्म और अकाउंट से जुड़े दस्तावेज मंगवाए जा रहे हैं, साथ ही ट्रांजेक्शन डिटेल्स की भी जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यह मामला बैंकिंग फ्रॉड और दस्तावेजों की जालसाजी से जुड़ा है।

Tags

Next Story