धनतेरस पर जयपुर में ₹43 लाख के नकली नोट बरामद

जयपुर। राजधानी जयपुर में त्योहारों की रौनक के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। नारायण विहार थाना क्षेत्र में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने धनतेरस की शाम एक फ्लैट पर छापा मारकर ₹43 लाख के नकली नोट बरामद किए। इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से नकली करेंसी नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।
एसओजी ने यह कार्रवाई 15 दिन की निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर की। बरामद नोट इतने बारीक और तकनीकी तरीके से तैयार किए गए थे कि उनमें वाटर मार्क और सिक्योरिटी फीचर तक मौजूद थे — जिससे असली और नकली में फर्क करना आम व्यक्ति के लिए लगभग नामुमकिन था।
🕵️♂️ त्योहारी सीजन में सक्रिय हुआ गिरोह
एडीजी एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि हर साल त्योहारों पर नकली नोटों के प्रचलन में इजाफा होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य में विशेष निगरानी रखी गई थी। सूचना मिलते ही एसओजी ने जयपुर पुलिस के साथ नारायण विहार में दबिश देकर 43 लाख के सभी ₹500 के नोट बरामद किए। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
📄 काटिंग से पहले की नकली शीट भी जब्त
पुलिस ने बताया कि बरामद राशि में से ₹26 लाख के नोट पूरी गड्डियों में और ₹18 लाख की राशि शीट के रूप में थी। ये शीट संभवतः किसी बाहरी राज्य से लाई गई थीं ताकि जयपुर और आसपास के बाजारों में सप्लाई की जा सके।
चौंकाने वाली बात यह रही कि पहली बार नकली नोटों में ‘टच एंड फील’ फीचर और उभरा वाटर मार्क पाया गया है।
