30 जून तक राशि जमा कराने पर किसानों का अवधिपार ब्याज पूरा माफ

30 जून तक राशि जमा कराने पर किसानों का अवधिपार ब्याज पूरा माफ
X

3

जयपुर, राजस्थान में मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के तहत 30 जून तक राशि जमा कराने पर किसानों का शत प्रतिशत अवधिपार ब्याज माफ किया जा रहा है।

बैंक सचिव रजनी गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों के लिए यह योजना फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना के बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की ओर से योजना में 76 लाख 66 हजार रुपये की वसूली की गई

Tags

Next Story