वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सड़क हादसे से बाल-बाल बचे

जोधपुर। जयपुर लौटते समय रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अरुण ओमप्रकाश माथुर की पोती के विवाह समारोह में शामिल होकर वापस जयपुर आ रहे थे। तभी ब्यावर जिले के पीपलाज क्षेत्र में अचानक एक नीलगाय सरकारी वाहन के बिलकुल सामने आ गई।
तेज़ रफ़्तार में दौड़ती सड़क पर नीलगाय के अचानक उछलकर सामने आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और भयानक टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कुछ पलों के लिए सबके होश उड़ गए, लेकिन सौभाग्य से किसी बड़ी अनहोनी से बचाव हो गया। दुर्घटना में अरुण चतुर्वेदी सहित वाहन सवार सभी को सामान्य चोटें आई हैं और उनकी हालत पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है। मौके पर स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद की और सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
रात के अंधेरे में हुआ यह हादसा एक बार फिर यह एहसास कराता है कि सड़क पर अचानक पशुओं का आ जाना किस तरह जानलेवा साबित हो सकता है।
