तेज रफ्तार थार की बाइक से टक्कर के बाद लगी आग, दम्पति समेत दो बच्चे जिंदा जले

नदबई। उपखंड क्षेत्र के जनूथर सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर **तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर** मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि **बाइक और गाड़ी दोनों में आग लग गई** और थार गाड़ी पलटकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में **दंपती समेत दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई**।
हादसा नदबई थाना क्षेत्र के लुहासा गांव से आगे ईंट भट्टे के पास हुआ। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
मृतकों की पहचान:**
* नटवर (35)
* पूजा (30) पत्नी नटवर
* दीपू (डेढ़ वर्ष) पुत्र नटवर
* परी (तीन वर्ष) पुत्री नटवर
सभी मृतक थाना कुम्हेर क्षेत्र के दहवा गांव** के निवासी थे।
आग की लपटों में पलटी थार, सड़क पर लगा जाम**
टक्कर के बाद थार गाड़ी खेत में जा पलटी। आग इतनी तेजी से फैली कि बाइक और गाड़ी दोनों ही राख में बदल गईं। हादसे की सूचना मिलते ही नदबई थाना प्रभारी **बृजेंद्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे** और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने भीड़ को समझाइश देकर जाम खुलवाया।
👉
