चिंगारी से भड़क उठी आग, देखते ही देखते आग का गोला बनी ट्रैक्टर ट्रॉली

शहर के निकट नेशनल हाईवे पर कल शाम हुए हादसे में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक आग का गोला बन गई। राहत की बात रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे संख्या 62 पर श्रीगंगानगर शहर से करीब चार किलोमीटर दूर रजवाड़ा पैलेस के पास एक खेत में गेहूं की फसल की कटाई के बाद बचे कचरे को जलाने के लिए किसान ने आग लगाई थी। इसी दौरान तेज हवा के कारण एक चिंगारी उड़कर सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली पर जा गिरी। ट्रॉली में भरे भूसे में चिंगारी लगते ही आग भड़क गई और देखते ही देखते ट्रैक्टर ट्रॉली धधक उठी।
इस पर तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि ट्रैक्टर चालक ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
आग की भयावहता को देख हाईवे पर जा रहे वाहन चालकों ने दूर से ही अपने वाहन रोक लिए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत व्यवस्था संभाली और यातायात बहाल करवाया। इस बीच कुछ राहगीरों ने आगजनी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।