चलती कार में आग, दो लोगों ने उतर कर बचाई जान
X
भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में के चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते देख कार में बैठे दो लोग उतर कर भागे और अपनी जान बचाई। कार सिलेंडर और पेट्रोल की थी। गनीमत यह रही कि, कार में लगा सिलेंडर नहीं फटा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
अचल तांबी और यतेंद्र सिंह निवासी कोठी दलवीर के पास थाना मथुरा गेट दोनों व्यक्ति भरतपुर के अछनेरा जा रहे थे। इस दौरान उंदरा गांव के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। दोनों व्यक्तियों ने कार को सड़क किनारे रोका और कार से उतरकर भागे।
कार गैस की थी जिसमें सिलेंडर लगा था। घटना को देख मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए। आग इतनी तेज थी कि, कुछ देर में पूरी कार जलने लगी। जिसमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रहीं थी। कार पूरी तरह से जल गई। गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
Next Story