चित्तौड़गढ़ न्यूज़: कमरे में लगी आग, दम घुटने से युवक की मौत

कमरे में लगी आग, दम घुटने से युवक की मौत
X

चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर कच्ची बस्ती इलाके में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की आग लगने से मौत हो गई। युवक अपने कमरे में अकेला सो रहा था, तभी अज्ञात कारणों से आग लग गई। कमरे में धुआं भरने से दम घुट गया, जिससे उसकी जान चली गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

गांधीनगर क्षेत्र की भीलों की झोंपड़ियों में रहने वाले अकील हुसैन मेवाती का मकान है। मकान के निचले हिस्से में किराएदार रहते हैं, जबकि ऊपरी मंजिल पर अकील हुसैन का परिवार रहता है। अकील का बेटा आरीफ उर्फ शकील (32) पुताई का काम करता था। रविवार दोपहर जब वह घर लौटा तो परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। आरीफ अपने कमरे में सोने चला गया।कुछ देर बाद मकान के निचले हिस्से में रहने वाले किराएदारों ने ऊपरी मंजिल से धुआं उठते देखा। जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद था। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा डराने वाला था। पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था, सामान जल चुका था और आरीफ सोफे पर बेहोश पड़ा था।


Tags

Next Story