Fire in tent warehouse causes loss of millions

X
चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र में एक टेंट गोदाम में मंगलवार को आग लग जाने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंथी स्थित धाकड़ मौहल्ला में महावीर टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। धुंए का गुबार देखकर आसपास के लोगों ने टेंट मालिक सहित दमकल एवं सदर थाने में सूचना दी जिस पर थानाधिकारी निरंजनसिंह भी मौके पर पहुंच गये। कुछ देर में ही पास स्थित फायर स्टेशन से दमकलें भी आ गई लेकिन आग तीव्र गति से बढ़ते देख आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने खाली करवा लिया
Next Story