हंगामे के बीच पास हुआ मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक, मछली शिकार पर अब 25 हजार तक जुर्माना

हंगामे के बीच पास हुआ मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक, मछली शिकार पर अब 25 हजार तक जुर्माना
X

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच सरकार ने मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक पास करा लिया। नए प्रावधान के तहत अब मछली का शिकार करने पर जुर्माना 500 रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है। वहीं, दूसरी बार अपराध करने पर जुर्माना 1000 से बढ़ाकर 50 हजार रुपए तक लिया जाएगा।

सदन में जोरदार हंगामा

बिल पर बहस के दौरान भी सदन में हंगामा जारी रहा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कानून-व्यवस्था पर बहस करवाने की मांग उठाई। इस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि “आठ करोड़ की जनता कांग्रेस के व्यवहार को देख रही है। ये बेवजह सदन में तकिया लहराते हैं और हंगामा करते हैं।”

इसके बाद पटेल ने सदन में ‘कांग्रेस हाय-हाय’ के नारे भी लगाए। बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने दोपहर 3 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

शून्यकाल में भी नारेबाजी

इससे पहले शून्यकाल में कांग्रेस विधायकों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर विरोध जताया। वे वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि स्पीकर ने कहा कि इस विषय पर बीएसी की बैठक में चर्चा की जाएगी, लेकिन विपक्षी विधायक मानने को तैयार नहीं हुए।

Tags

Next Story