सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की वर्ष 2025-26 के लिए समितियों का गठन

X
By - भारत हलचल |30 April 2025 11:40 PM IST
Formation of committees for the year 2025-26 of the sixteenth Rajasthan Legislative Assembly
जयपुर, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की वर्ष 2025-26 के लिए समितियों का गठन किया है।
श्री देवनानी ने गठित राजस्थाान विधानसभा की नियम समिति, प्रश्नो एवं संदर्भ समिति, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति, पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, अनुसूचित जाति कल्याकण समिति, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, गृह तथा स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति, पुस्तकालय एवं सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति, याचिका एवं सदाचार समिति, विशेषाधिकार एवं अधीनस्थ विधान संबंधी समिति, अल्पकसंख्यकों के कल्याण एवं पर्यावरण संबंधी समिति, सामान्य प्रयोजनों संबंधी समिति के लिये सभापतियों एवं सदस्यों का मनोनयन किया है।
Next Story
