साढ़े चार क्विंटल अवैध डोडा-चूरा बरामद

चित्तौड़गढ़ जिले के कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने साढ़े चार क्विंटल अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस दल ने रानीखेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक इनोवा कार आती दिखी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो कार चालक ने गाड़ी वापस घुमाकर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने स्टॉप स्टिक का इस्तेमाल किया, जिससे इनोवा का पहिया पंचर हो गया।
Next Story