धमकाकर दो जनों से दो लाख रुपए व साढ़े आठ लाख रुपए की क्रिप्टो करेंसी की अवैध वसूली मामले में आरोपी चार कांस्टेबल बर्खास्त

जोधपुर पुलिस की छवि पर दाग लगाने वाले सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। इनमें एक मामले में दो युवकों को थाने ले जाकर वसूली करने को लेकर आरोपी चार कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया। वहीं दूसरे मामले में परिवाद पर कार्रवाई नहीं करने पर दो एएसआइ व एक हेड कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया। पहले मामले में एक आरोपी कांस्टेबल फरार चल रहा है।
थाने ले जाने और डरा धमकाकर दो जनों से दो लाख रुपए व साढ़े आठ लाख रुपए की क्रिप्टो करेंसी की अवैध वसूली मामले में आरोपी चार कांस्टेबल को शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया। एक अन्य कांस्टेबल व वारदात में शामिल अन्य अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी किए।इसके तहत कांस्टेबल पालड़ी सिद्धा गांव निवासी राकेश पूनिया, नागौर में कुरछी गांव निवासी नरसिंहराम जाट, थोब गांव निवासी जगमालराम जाट व जालोर में भाड़वी के वाड़ा गांव निवासी लादूराम मेघवाल को सेवा से बर्खास्त किया गया है। इन्हें गत 16 जुलाई की देर रात ही निलम्बित कर दिया गया था