दलित महिला से दुष्कर्म के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने पर थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मी निलंबित

डीडवाना जिले के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में दलित महिला से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने पर थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें हेड कॉन्स्टेबल महेश, महिला कॉन्स्टेबल सुभिता और कॉन्स्टेबल बबलेश शामिल हैं।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना औपचारिक अनुमति के हरियाणा जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, लेकिन इस कार्रवाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत पुलिस मुख्यालय तक पहुंची और एसपी स्तर पर जांच हुई। जांच में प्रक्रिया के उल्लंघन को आधार बनाकर चारों अधिकारी निलंबित किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के पीछे राजनीतिक दबाव की भी भूमिका बताई जा रही है। विभागीय जांच रिपोर्ट आने तक सभी अधिकारी सस्पेंड रहेंगे।
