गब्बर को डर नहीं लगता, नीले ड्रम से लगता है!' गरबा में दिखा अनोखा नज़ारा

जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर में बुधवार को शुरू हुए 'जयपुर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव' में इस बार रंगों के साथ अनोखे अंदाज़ की भी धूम रही। मानसरोवर के वीटी रोड स्थित राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में जैसे ही मां जगदम्बा की आरती के साथ उत्सव का आगाज़ हुआ, प्रतिभागियों की क्रिएटिविटी देखते ही बनी।इस गरबा महोत्सव में हर कोई अपने खास लुक के साथ पहुंचा, जिसने सबका ध्यान खींचा।
आकर्षण का केंद्र बने ये खास अंदाज़:
'गब्बर' और 'नीला ड्रम': सबसे ज़्यादा चर्चा में रहे जितेंद्र शर्मा, जो नीले ड्रम वाली एक मज़ेदार कॉस्ट्यूम में थे। इस पर लिखा था— 'गब्बर से डर नहीं लगता, नीले ड्रम से लगता है', जो स्वच्छता और पानी बचाने का एक मनोरंजक संदेश दे रहा था।
मां-बेटी की 'बटरफ्लाई' थीम: कुछ प्रतिभागी परिवार के साथ थीम बेस्ड कॉस्ट्यूम में दिखे। एक मां-बेटी की जोड़ी तितली (बटरफ्लाई) थीम में बेहद खूबसूरत लग रही थी।
बॉलीवुड का तड़का: गरबा में देवरानी-जेठानी काले चश्मे लगाए बॉलीवुड स्टाइल में ठुमके लगाती दिखीं।
देवता और दानव: एक तरफ़ जहाँ एक युवक मां दुर्गा के रूप में था, वहीं दूसरा युवक पौराणिक किरदार रावण के अंदाज़ में नज़र आया, जो उत्सव को पारंपरिक और नाटकीय स्पर्श दे रहा था।
ऑपरेशन सिंदूर की झलक: कुछ प्रतिभागियों ने अपनी वेशभूषा में 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे सामाजिक संदेशों को भी जगह दी।देश की विविधता को दर्शाते हुए इस महोत्सव में प्रतिभागियों ने सिर्फ़ गुजराती ही नहीं, बल्कि हिंदी, मराठी, राजस्थानी, तमिल और नेपाली गानों पर भी डांडिया खनकाए और ज़ोरदार डांस किया। यह गरबा महोत्सव इस बात का सबूत है कि पारंपरिक त्योहारों को भी रचनात्मकता और समसामयिक संदेशों के साथ कितने दिलचस्प ढंग से मनाया जा सकता है।
