ई-पंचायत पोर्टल पर आईडी हेरफेर से हुआ गबन,: 70 लाख का खेल: ग्राम विकास अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार,सरपंच की शिकायत पर खुला राज

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में पंचायत स्तर पर बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 70 लाख रुपए की सरकारी राशि के गबन के मामले में ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सामली पठार ग्राम पंचायत के सरपंच दिलीप मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी भूपेश पाटीदार को नियमों के विरुद्ध सामली पठार ग्राम पंचायत का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया था।शिकायत के मुताबिक, ई-पंचायत पोर्टल पर किसी भी भुगतान को मंजूरी देने के लिए सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी दोनों की एसएसओ आईडी आवश्यक होती है। लेकिन यहां बड़ी गड़बड़ी की गई। पंचायत समिति प्रतापगढ़ के विकास अधिकारी ने सरपंच की एसएसओ आईडी की जगह ग्राम विकास अधिकारी भूपेश पाटीदार की ही आईडी मैप कर दी।इस हेराफेरी के कारण एक ही व्यक्ति दोनों स्तरों पर भुगतान को मंजूरी देने में सक्षम हो गया। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने करोड़ों की राशि में से करीब 70 लाख रुपए की गबन कर लिया।पुलिस ने सरपंच की शिकायत और जांच के आधार पर आरोपी भूपेश पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गबन में और कौन-कौन शामिल थे।
