बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

गंगापुर सिटी। बाटोदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा आरामपुरा–जखोलास सड़क मार्ग पर उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठा।
हादसे में आशाराम पुत्र जगदीश गुर्जर, निवासी ठिकरिया थाना बाटोदा, घायल हो गए। सूचना मिलते ही बाटोदा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को हटाकर यातायात सुचारू किया और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। मृतक का शव राजकीय चिकित्सालय बरनाला भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
