टोरेंट गैस की पाइपलाइन से गैस रिसाव ने हड़कंप

टोरेंट गैस की पाइपलाइन से गैस रिसाव ने हड़कंप
X

जयपुर। शहर में आग और गैस लीकेज की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। मंगलवार रात करधनी में ईवी शोरूम में लगी भीषण आग के बाद बुधवार को सिरसी रोड पर टोरेंट गैस की पाइपलाइन से गैस रिसाव ने हड़कंप मचा दिया। तेज आवाज के साथ गैस लीक होने की जानकारी फैलते ही आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया।

गैस लाइन से रिसाव की यह सिरसी रोड इलाके में चौथी घटना है, जिसने टोरेंट गैस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बार-बार हो रहे इस तरह के हादसों से लोगों में डर और नाराजगी दोनों बढ़ती जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस कंपनी की लापरवाही अब जानलेवा जोखिम बनती जा रही है। करधनी में आग और सिरसी में गैस रिसाव की घटनाएं साफ इशारा कर रही हैं कि शहर में सुरक्षा प्रबंधन में भारी चूक हो रही है। लोग अब जिम्मेदार एजेंसियों से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Next Story