पूजा करने के दौरान आग से जलीं गिरिजा व्यास की हालत नाजुक, अहमदाबाद के चिकित्सालय में चल रहा है इलाज

उदयपुर। गणगौर पूजा के दौरान कपड़ों में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास (79) की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वे अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
डॉ. गिरिजा के भाई और कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोपाल शर्मा गोपजी के अनुसार हादसे में डॉ. गिरिजा 90 प्रतिशत तक झुलस गई हैं, साथ ही गिरने से सिर में चोट भी आई थी। डॉक्टरों ने फिलहाल सर्जरी को असंभव बताया है। हालांकि, ब्रेन हेमरेज और वेंटिलेटर पर होने की खबरों को नकारा गया है।
डॉ. गिरिजा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने परिजनों से बात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल से उनके इलाज को लेकर चर्चा की।