राजसमंद में बच्चियों की शिकायत पर सरकारी शिक्षक सस्पेंड, पॉक्सो और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज

राजसमंद में बच्चियों की शिकायत पर सरकारी शिक्षक सस्पेंड, पॉक्सो और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज
X

राजसमंद। खमनोर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बच्चियों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल की छात्राओं ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिक्षक की गलत हरकतों की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद जांच कमेटी गठित की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और उसका मुख्यालय भीम निर्धारित किया गया है।

चाइल्ड हेल्पलाइन पर दर्ज हुई थी शिकायत

मामला 31 अक्टूबर का है, जब स्कूल की कुछ बालिकाओं ने हेल्पलाइन 1098 पर शिकायत दी कि स्कूल का एक शिक्षक उन्हें गलत तरीके से छूता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बाल कल्याण समिति और बाल अधिकारिता विभाग ने त्वरित जांच शुरू करवाई।

महिला प्रिंसिपल्स की कमेटी ने की जांच

शिक्षा विभाग ने दो महिला प्रिंसिपल्स की कमेटी गठित कर स्कूल स्तर पर जांच कराई। 6 नवंबर को दी गई रिपोर्ट में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद बाल अधिकारिता विभाग ने रिपोर्ट पुलिस को सौंपी।

पॉक्सो और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच डीएसपी शिप्रा राजावत के निर्देशन में की जा रही है।

शिक्षक सस्पेंड, मुख्यालय भीम तय

जिला शिक्षा अधिकारी बिहारी लाल ने आदेश जारी कर शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उसका मुख्यालय भीम कर दिया है।

बाल कल्याण समिति ने कहा है कि बच्चियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन को अतिरिक्त निगरानी और परामर्श की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Story