स्टेयरिंग पर टिफिन रखकर खाना खाया और फिर वर्दी उतारकर दौड़ाई बस

स्टेयरिंग पर टिफिन रखकर खाना खाया और फिर वर्दी उतारकर दौड़ाई  बस
X

जहाजपुर .राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर ने बस चलाते समय की हरकतों से यात्री हैरान रह गए। अजमेर से कोटा जा रही इस बस के चालक ने पहले स्टेयरिंग पर टिफिन रखकर खाना खाया और फिर वर्दी उतारकर केवल निक्कर में बस चलाने लगा। इस दौरान बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।




जानकारी के अनुसार, वीडियो कोटा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में ड्राइवर पारसमल बनियान और पजामा पहने हुए बस चलाते नजर आता है। कुछ देर बाद वह इन्हें उतार देता है और निक्कर में ही बस दौड़ाने लगता है। बस यात्रियों से भरी हुई थी, जबकि ड्राइवर लापरवाही से वाहन चला रहा था।

अजयमेरु आगार के मुख्य प्रबंधक रवि शर्मा ने बताया कि चालक पारसमल अजयमेरु डिपो में डेपुटेशन पर कार्यरत है, उसकी मूल पोस्टिंग प्रतापगढ़ डिपो में है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और प्रतापगढ़ डिपो प्रबंधक को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। फिलहाल चालक को रूट ऑफ कर दिया गया है।

मुख्य प्रबंधक ने कहा कि बस की स्टेयरिंग पर खाना रखना और वर्दी उतारकर निक्कर में बस चलाना अनुशासनहीनता और यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। जांच में दोषी पाए जाने पर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़कों पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ऐसे चालक यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। प्रशासन को ऐसे मामलों पर सख्ती से नियंत्रण रखना चाहिए।

Tags

Next Story