तलवारों से खेला हाईदौस, कुछ लोग चोटिल भी हुए

तलवारों से खेला हाईदौस, कुछ लोग चोटिल भी हुए
X

शनिवार रात को अंदरकोट में हाईदौस हुआ। आशिकान ए हुसैन ने तलवारों से हाईदौस खेल कर कर्बला की जंग के मैदान का मंजर साकार किया। इशा की नमाज के बाद अजमेर के हताई चौक में यह आयोजन हुआ। हाईदौस और डोले शरीफ की जियारत के लिए आशिकान ए हुसैन का हुजूम लगा था।

डोले उठाते ही लहराई तलवारें - ढाई दिन के झोंपड़े से जैसे ही डोले शरीफ को उठाया गया, इधर, चौक में खड़े आशिकान ए हुसैन ने तलवारों को लहराना शुरू कर दिया। बिगुल बजाया जा रहा था। तलवार लहरा रहे अकीदतमंद एक विशेष प्रकार की आवाज भी निकालते जा रहे थे। कुछ ही देर में जंग की तरह का माहौल नजर आने लगा। इस दौरान तोप के गोले दागे जा रहे थे।अकीदतमंद ढोल, ताशे और झांझ बजा रहे थे। दी सोसायटी पंचायत अंदरकोटियान के सदर शामिर खान, सचिव शफीक नवाब और कन्वीनर शाहिद अली इंतजाम संभाले हुए थे। कुछ लोगों के तलवार से हल्की चोटें भी आई। चिकित्सा टीम ने उपचार किया। डोले शरीफ पर मन्नती सेहरे पेश किए गए।

Next Story