मामा के घर संदूक में मिला बच्ची का शव, 2 दिन पूर्व टाउन से लापता हुई थी 8 वर्षीय बच्ची

हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ में 2 दिन से लापता बच्ची का शव मिला. 8 वर्षीय बच्ची 2 दिन पूर्व टाउन से लापता हुई थी. मामा के घर संदूक में बच्ची का शव मिला. बोरी में बंद बच्ची का शव संदूक में मिला.
2 दिनोंसे मामा बच्ची के घर रहकर सांत्वना दे रहा था. मौके पर टाउन पुलिस जांच में जुटी. पिछले 2 दिन से बच्ची की तलाश में पुलिस टीमें जुटी थी. मामा से पूछताछ में टाउन पुलिस जुटी. दो दिन पूर्व शाम को अचानक बच्ची लापता हुई थी. FSL टीम भी मामा के घर पहुंची.
हनुमानगढ़ में 2 दिन से लापता बच्ची का मिला शव:
-2 दिन पूर्व टाउन से लापता हुई थी 8 वर्षीय बच्ची शिवानी
-मामा के घर संदूक में मिला बच्ची का शव
-बोरी में बंद बच्ची का शव मिला संदूक में
-2 दिनों से मामा बच्ची के घर रहकर दे रहा था सांत्वना
-मौके पर जांच में जुटी टाउन पुलिस
-पिछले 2 दिन से बच्ची की तलाश में जुटी थी पुलिस टीमें
-मामा से पूछताछ में जुटी टाउन पुलिस
-दो दिन पूर्व शाम को अचानक लापता हुई थी बच्ची
-FSL टीम भी पहुंची मामा के घर
