किसान को लोक परिवहन बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने बस को लगाई आग

किसान को लोक परिवहन बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने बस को लगाई आग
X

हनुमानगढ़ । सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर गांव मक्कासर में लोक परिवहन बस ने शुक्रवार को साइकिल सवार किसान को कुचल दिया। इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई। बस चालक व परिचालक वाहन छोडकऱ मौके से फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मगर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के हादसे के करीब पौने घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर पहले बस की शीशे तोड़े। फिर बस को आग लगा दी। बाद में पुलिस व प्रशासन ने दमकल की मदद से आग बुझाई। मगर तब तक बस जलकर कबाड़ हो गई।

ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को मुआवजा देने, मौके पर देरी से पहुंचने के कारण पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने आदि मांगों को लेकर फोरलेन मार्ग पर धरना लगाकर रोड जाम कर रखी थी। इससे सडक़ के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात सुचारू करवानेे के लिए वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को निकालना शुरू किया। जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई व तहसीलदार हरीश कुमार ग्रामीणों की समझाइश के प्रयास में जुटे हुए थे।

Tags

Next Story