अलवर मिलिट्री कैंप में जवान की संदिग्ध मौत: बाथरूम में मिला हवलदार का लहूलुहान शव, गला रेता हुआ था

बाथरूम में मिला हवलदार का लहूलुहान शव, गला रेता हुआ था
X

लवर। झुंझुनूं जिले के बगड़ उपखंड के अलीपुर गांव निवासी हवलदार पवन कुमार भांबू का शव अलवर मिलिट्री कैंप के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मिला। उसका गला रेता हुआ था। घटना के बाद मिलिट्री और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पत्नी की सूचना पर हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार पवन कुमार की पत्नी मुनेश देवी ने फोन पर सूचना दी कि उनका पति घर नहीं पहुंचा। तलाशी में वह कैंप के एक बाथरूम में खून से लथपथ हालत में मिला। साथी जवानों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

साथी हवलदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मामले की सूचना साथी हवलदार जयकुमार ने पुलिस को दी। फिलहाल मौत हत्या है या आत्महत्या, इस पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। पुलिस और सैन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Next Story