अलवर में दिल दहला देने वाली वारदात:: शराबी बेटे ने कुल्हाड़ी से मां-बाप की हत्या की, फरार हुआ आरोपी

अलवर। बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के हादरहेड़ा गांव में शनिवार रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। 25 वर्षीय ओमप्रकाश जाटव ने शराब के नशे में अपने बुजुर्ग माता-पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने दोनों शवों को रजाई से ढक दिया और मौके से फरार हो गया।
मृतक हरियाराम जाटव (65) और उनकी पत्नी शांति जाटव (62) अपने घर में अकेले रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ओमप्रकाश शराब पीकर घर लौटा और किसी बात पर विवाद के बाद उसने मां-बाप पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी इसके बाद मां के पैर से चांदी का कड़ा उतारकर फरार हो गया।
रविवार सुबह पड़ोस की एक युवती किसी काम से घर पहुंची तो दरवाजा बंद मिला। आवाज देने पर जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उसने दरवाजा खोलकर देखा। अंदर का नजारा देखकर वह सहम गई—कमरों में चारों ओर खून फैला था और दोनों शव पड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। बड़ौदामेव थानाधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि आरोपी अविवाहित है और लंबे समय से शराब की लत में डूबा हुआ था। आए दिन वह नशे की हालत में अपने माता-पिता से झगड़ा करता था। ग्रामीणों के अनुसार, नशे की वजह से उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में टीम गठित कर दी गई है। गांव में इस दोहरे हत्याकांड से मातम पसरा हुआ है।
