गर्मी के तेवर शुरू, अब पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की चेतावनी, अलवर में बारिश

गर्मी के तेवर शुरू, अब पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की चेतावनी, अलवर में बारिश
X

जयपुर: भले ही गुरुवार 3 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में आंधी चली हो और कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई हो लेकिन गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को ही पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में सर्वाधिक 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर के लोग गर्मी से काफी परेशान हुआ। जैसलमेर, कोटा, जालोर, जोधपुर और बीकानेर में भी पारा गर्म रहा। गंगानगर के संगरिया को छोड़कर बाकी सभी शहरों में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अब गर्म हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है।गर्म हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है।

दो दिन बाद लू चलने का अलर्ट

हर साल लू की एंट्री रेगिस्तानी क्षेत्र से होती है। इस बार भी बाड़मेर और जैसलमेर से लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक रविवार 6 अप्रैल को बाड़मेर और जैसलमेर में लू चलने की संभावना है। साथ ही सोमवार 7 अप्रैल को बाड़मेर और जैसलमेर के साथ बीकानेर, जोधपुर और भीलवाड़ा में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का मानना है कि आगामी दो दिन में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

अलवर और झुंझुनूं के कुछ हिस्सों में बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी राजस्थान का मौसम बदल बदला रहा। जयपुर, अलवर, भरतपुर और झुंझुनूं सहित आसपास के जिलों में दोपहर बाद बादल छाए रहे। साथ ही तेज हवाएं भी चली। अलवर और झुंझुनूं जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में आज शुक्रवार को भी तेज हवाएं चलने की संभावना है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस

जैसलमेर में 41.1 डिग्री सेल्सियस

कोटा में 39.7 डिग्री सेल्सियस

जालोर में 39.6 डिग्री सेल्सियस

जोधपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस

बीकानेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस

धौलपुर में 39.0 डिग्री सेल्सियस

अलवर में 39.0 डिग्री सेल्सियस

चित्तौड़गढ़ में 38.9 डिग्री सेल्सियस

फलोदी में 38.8 डिग्री सेल्सियस

लूणकरणसर में 38.7 डिग्री सेल्सियस

डूंगरपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस

पिलानी में 38.3 डिग्री सेल्सियस

पाली में 38.1 डिग्री सेल्सियस

सिरोही में 37.8 डिग्री सेल्सियस

वनस्थली में 37.3 डिग्री सेल्सियस

फतेहपुर में 37.1 डिग्री सेल्सियस

करौली में 37.1 डिग्री सेल्सियस

सीकर में 37.0 डिग्री सेल्सियस

अजमेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस

डबोक में 36.9 डिग्री सेल्सियस

गंगानगर में 36.7 डिग्री सेल्सियस

भीलवाड़ा 36.4 डिग्री सेल्सियस

अंता बारां में 36.2 डिग्री सेल्सियस

जयपुर में 36.2 डिग्री सेल्सियस

संगरिया में 33.9 डिग्री सेल्सियस

Tags

Next Story