अजमेर राजसमंद में भारी बारिश, अस्पताल के वार्डों में भरा पानी; बिजली गिरने से दादा-पोती समेत 3 की मौत

अजमेर  राजसमंद में भारी बारिश, अस्पताल के वार्डों में भरा पानी; बिजली गिरने से दादा-पोती समेत 3 की मौत
X

जयपुर, अजमेर और राजसमंद में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। अजमेर में जेएलएन अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुष्कर रोड पर बाड़ी नदी ओवरफ्लो हो गई। इससे कॉलोनियों में पानी भर गया। पानी के बीच एक स्कूल के बच्चों को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया। नसीराबाद के अमरपुरा गांव में रपट पर पैर फिसलने से डाई नदी में युवक बह गया। 20 घंटे बाद उसका शव निकाला गया। बाढ़ और बारिश को देखते हुए अजमेर जिले के स्कूलों में 7 और 8 सितंबर को छुट्‌टी घोषित की है।

प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र के घंटाली गांव में बिजली गिरने से दादा-पोती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया- मकनिया (50) दोपहर में अपने बैलों को खेत में चराने के लिए निकला था। इस दौरान उसकी पोती सेवा (18) और उसकी सहेली शीला (16) भी खेत में घास काटने के लिए गईं थी। दोपहर करीब 2:30 बजे बारिश से बचने के लिए तीनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान बिजली गिरी और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जहां बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई।

बारिश से बचने के लिए दादा-पोती और उसकी सहेली पेड़ के नीचे खड़े थे। बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई।

बारिश से बचने के लिए दादा-पोती और उसकी सहेली पेड़ के नीचे खड़े थे। बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई।

धौलपुर के कौलारी में सखवारा के पास रील बनाते समय दो युवकों की पार्वती नदी में डूबने से हुई मौत का वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक पानी में कूद रहे दूसरे युवक से रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात कहता नजर आ रहा है। इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों युवक एक के बाद एक करके गहरे पानी में डूब गए।

Next Story