डंपर हादसे में हेलमेट ने बचाई जान, गहलोत की दोपहिया चालकों से अपील

जयपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में हुए डंपर हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की जान सिर्फ इसलिए बच पाई क्योंकि उसने हेलमेट पहना हुआ था। गहलोत ने सभी दोपहिया वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि मेरी सभी दोपहिया वाहन चालकों से अपील है कि कृपया हेलमेट अवश्य लगाएं। चाहे आप घर के पास ही जा रहे हों, दोपहिया वाहन पर हेलमेट जरूर लगाएं।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का आधार हैं।
दरअसल यह बयान गहलोत ने जयपुर के हारमाड़ा क्षेत्र में हुए दर्दनाक डंपर हादसे के बाद दिया। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी। इस दौरान एक व्यक्ति जिसने हेलमेट पहना हुआ था, गंभीर चोटों से बच गया और उसके केवल पैर में फ्रैक्चर हुआ है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त डंपर चालक नशे में था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने घायलों के इलाज की व्यवस्था की है और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है।
गहलोत ने कहा कि यह हादसा एक चेतावनी है कि सड़क सुरक्षा में लापरवाही का अर्थ है जान जोखिम में डालना। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि हेलमेट और यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्त कदम उठाए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
