हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा… कानपुर से खाटूश्याम जी है जाना, ऐसे पहुंचें

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर आज फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक बन गया है. यहां पर भारी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. अगर आप कानपुर में रहते हैं और यहां से खाटूश्याम जी जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास तीन ऑप्शन हैं जैसे कार, बस और ट्रेन. आप इनसे आसानी से खाटूश्याम पहुंच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किस तरह आप कानपुर से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं.
माना जाता है कि खाटूश्याम जी भगवान के कृष्ण के कलयुग के अवतार हैं जिन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है जो आपके सारे दुखों का निवारण कर सकते हैं. खाटू श्याम जी के बारे में कई मान्यताएं हैं जैसे कि ये महाभारत के युद्ध में जो बर्बरीक था उसने आपना शीश भगवान श्री कृष्ण को अर्पित किया था. जिसके बाद वो शीश खाटू गांव में प्रकट हो गया जिसके बाद उसे एक ब्राह्मण को दे दिया गया था. इस मंदिर का निर्माण 1027 में राजा रूप सिंह चौहान और रानी नर्मना कंवर ने करवाया था. तब से लेकर आजतक ये मंदिर भक्तों के बीच काफी फेमस हो गया.
कानपुर से कैसे जाएं खाटूश्याम जी मंदिर
बस से जाएं खाटूश्याम
अगर आप बस से जाना चाहते हैं तो कानपुर के झकरकट्टी बस अड्डे या फिर फजलगंज बस स्टॉप से खाटूश्याम के लिए सीधी बस मिलती है तो आप सिंधी बस स्टैंड तक के लिए बस कर सकते हैं. इसके बाद आप टैक्सी से खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंच सकते हैं. आपको एसी स्लीपर बस करीब 900 से 1600 रुपए मिल जाएगी. जो करीब 12 से 13 घंटे में आपको खाटू श्याम पहुंचा देगी.
ट्रेन से खाटूश्याम जाना रहेगा बेस्ट
अगर आप कानपुर से ट्रेन से खाटू श्याम जी मंदिर जाना चाहते हैं तो कानपुर सेंट्रल से रिंगस जंक्शन के लिए दो ट्रेने जाती हैं. उनमें से पहली है 12403 प्रयागराज लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस जिसमें केवल 400 रुपए किराए पर आ आसानी से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं. दूसरी ट्रेन 05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन जिससे आप कानपुर सेंट्रल से रिंगस जंक्शन पर पहुंच सकते हैं. यहां से आप टैक्सी से खाटू श्याम जा सकते हैं. इसका किराया 460 रुपए लगेगा.
कार से जा सकते हैं खाटूश्याम जी
अगर आप अपने वाहन यानि की कार से खाटू श्याम जाना चाहते हैं तो सड़क मार्ग से जयपुर के रास्ते खाटू श्याम मंदिर पर पहुंच सकते हैं. ये सफर करीब 13 से 14 घंटे का रहेगा तो या तो आप अपने साथ किसी एक्सपर्ट ड्राइवर को ले जाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा.