बीएसएफ भर्ती में मधुमक्खियों ने किया हमला, 60 अभ्यर्थी घायल

श्रीगंगानगर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवाओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में करीब 60 अभ्यर्थी डंक मारने से घायल हो गए, जिनमें से दो दर्जन से अधिक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना 48वीं बटालियन BSF कैंप ग्राउंड में सुबह करीब 10 बजे हुई, जब भर्ती का पहला बैच रनिंग टेस्ट दे रहा था। पहले बैच में शामिल करीब 100 अभ्यर्थी दौड़ लगा रहे थे। इसी दौरान कैंप में पेड़ों पर बने मधुमक्खियों के छत्तों से झुंड उड़कर ग्राउंड में आ गया और दौड़ते युवाओं पर टूट पड़ा।
हमले से अभ्यर्थी घबराकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन मधुमक्खियां पीछा करती रहीं। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद BSF अधिकारियों ने तुरंत स्थिति संभाली और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, भर्ती का यह पहला दिन था और कुल करीब 700 अभ्यर्थी पहुंचे थे। हादसे के बाद प्रभावित बैच की रनिंग टेस्ट की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है।
