झालावाड़ में पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी: बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन पर तानी पिस्तौल, हवा में फायरिंग कर मचाई दहशत

झालावाड़ शहर के मामा-भांजा चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप गुरुवार देर रात रणभूमि बन गया। रात करीब 1 बजे तीन बाइक सवार बदमाशों ने मामूली विवाद के बाद सेल्समैन पर पिस्तौल तान दी और हवा में फायरिंग कर दी। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
इंतजार कराने पर भड़के बदमाश
पुलिस के अनुसार, सेल्समैन उस समय एक अन्य ग्राहक को पेट्रोल डाल रहा था। इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक और एक युवती पहुंचे और तुरंत पेट्रोल भरने की मांग करने लगे। सेल्समैन ने उन्हें 2 मिनट इंतजार करने को कहा। बस इतना सुनते ही आरोपी भड़क उठे।
उनमें से एक ने कहा— *“बीवी के सामने बेइज्जती कर दी”* और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते आरोपी मारपीट पर उतर आए।
निकाली पिस्तौल, की फायरिंग
विक्की यादव उर्फ भाया और अंकित काला नामक बदमाशों ने पिस्तौल निकाल ली और सेल्समैन पर तान दी। जान बचाने के लिए सेल्समैन केबिन में घुस गया। आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने हवा में फायर झोंक दिया और पंप पर तोड़फोड़ मचाई।
📹सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात
पंप मैनेजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली हकोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि मौके से एक जिंदा और एक खाली कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।अचानक हुई फायरिंग से रातभर इलाके में अफरा-तफरी और खौफ का आलम बना रहा।*
